IPL 2022: इरफान पठान के ट्वीट के बाद अमित मिश्रा का ट्वीट लिखा संविधान पहली किताब | वनइंडिया हिंदी

2022-04-22 3,563

2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक ट्वीट किया जो देश को लेकर था. उन्होंने अपने ट्वीट के आखिर में 'लेकिन' लिखा था. लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने फिर अपने अकाउंट से एक ट्वीट किया, जिसकी शुरुआती लाइनें इरफान पठान के ट्वीट से मिलती हैं. अमित मिश्रा ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया.




Indian all-rounder Irfan Pathan, who was a member of the team that won the 2007 T20 World Cup, made a tweet which was about the country. He wrote 'But' at the end of his tweet. Leg spinner Amit Mishra again made a tweet from his account, whose opening lines match Irfan Pathan's tweet. Amit Mishra, however, did not name anyone.

#IPL2022 #AmitMishra #IrfanPathan